लीक: Lenovo A6 Note डुअल रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ 5 सितंबर को होगा लॉन्च

नई दिल्ली: Lenovo अपने तीन नए स्मार्टफोन को भारत में 5 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। इनमें Lenovo Z6 Pro, K10 Note और A6 Note शामिल हैं। कंपनी ने इनमें से Z6 Pro को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है। जबकि K10 Note और A6 Note को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब एक ट्वीट के जरिए Lenovo A6 Note के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें: 4 सितंबर को Realme 5 Pro की पहली सेल, 3 सितंबर को Realme 5 की फिर होगी बिक्री

Lenovo A6 Note स्पेसिफिकेशंस

Lenovo A6 Note को 5 सितंबर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लीक रिपोर्ट की माने तो फोन में 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी, जो दो दिनों के बैटरी बैकअप के साथ आएगी। इसमें 6.09इंच का dewdrop ड़िस्प्ले है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88% का है। कंपनी ने गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन में 2.0 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea: जानें कौन सी कंपनी 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में दे रही ज्यादा का फायदा

यह भी पढ़ें: Lenovo Smart Clock और Smart Display भारत में लॉन्च, 28 अगस्त से शुरू होगी सेल

Lenovo A6 Note कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस ऑनलॉक फीचर दिया गया है। यह ट्रिपल कार्ड स्लोट के साथ आता है। जरूरत पड़ने पर यूजर्स फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के तौर पर देखा जाए तो यह कंपनी का बजट रेंज फोन होगा। हालांकि इसके लॉन्चिंग के बाद ही इसकी कीमत से पर्दा उठेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung सस्ते Galaxy Fold स्मार्टफोन पर कर रही काम, जानें कीमत



Source: Mobile News