ट्रिपल कैमरे के साथ Samsung Galaxy A20s लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Samsung ने सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A20s को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत मलेशिया में 12,000 रुपये के आस-पास रखी गयी है। गैलेक्सी ए20एस ब्लैक, ब्लू, ग्री और रेड कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

Samsung Galaxy A20s specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ नफिनिटी वी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1560 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। गैलेक्सी ए सीरीज के हर फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है।

यह भी पढ़ें- कल Redmi 8A भारत में होगा लॉन्च, USB Type-C port और फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए20एस में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की दनदार बैटरी दी गयी है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, ग्लोनास और ग्लेलियो शामिल हैं।फोन का डाइमेंशन 163.3 x 77.5 x 8.0 मिलीमीटर है और वजन 183 ग्राम।



Source: Mobile News