कल Nubia Red Magic 3S भारत में होगा लॉन्च, 35,999 रुपये होगी शुरूआती कीमत

नई दिल्ली: भारत में Nubia Red Magic 3S को 17 अक्टूबर यानी कल लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले हैंडसेट को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है और फोन के कीमत की जानकारी दी गयी है। इससे ये साफ हो गया है कि स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। नूबिया रेड मैजिक 3एस को भारत में दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

Nubia Red Magic 3S price in India

इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये होगी। वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। बता दें कि चीन में Nubia Red Magic 3S के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,300 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,799 चीनी युआन (लगभग 38,400 रुपये) रखी गयी है।

Nubia Red Magic 3S specifications

इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच का फुलएचडी+ एचडीआर एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड पाई पर आधारित रेडमैजिक ओएस 2.1 पर रन करेगा।

यह भी पढ़ें- Xiaomi का पहला 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Nubia Red Magic 3S Camera

फोटोग्राफी के लिए Nubia Red Magic 3S में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर कैमरा दिया गया जाएगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 5000mah की ददमदार बैटरी दी जाएगा जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।



Source: Mobile News