ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Vivo Y5s लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Vivo Y5s को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। वीवो वाई5एस के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,498 चीनी युआन (लगभग 15,000 रुपये) रखी गयी है। Vivo Y5s को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिसमें ब्लू, ब्लैक और ग्रीन है जो ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं। फिलहाल इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पायी है कि वीवो वाई5एस को अन्य मार्केट में कब तक उतारा जाएगा।

Vivo Y5s specifications

इस smartphone में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2340 पिक्सल) है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर रन करता है। स्मार्टफोन में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi Redmi 8 आज सेल के लिए उपलब्ध, जानिए ऑफर्स व कीमत

Vivo Y5s Camera

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/ 1.78 के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo Y5s Features

Vivo Y5s के अन्य फीचर्स की बात करें तो रियर में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोन में अन्य कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्र-यूएसबी 2.0 और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.15×76.47×8.89 मिलीमीटर और वज़न 193 ग्राम है।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Gadgets