5000mah बैटरी के साथ Realme 5s भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Realme 5s भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Realme 5s को क्रिस्टल रेड, क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर वेरिएंट में उतारा गया है। पावर के लिए 5000mah की दमदार बैटरी दी गयी है। फोन में 48 मेगापिक्सल के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इस फोन की पहली सेल का आयोजन Flipkart और Realme.com पर 29 नवंबर को किया जाएगा।ऑफर्स की बात करें तो फोन खरीदने पर जियो की ओर से 7,000 रुपये तक का बेनिफिट्स मिलेगा। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई के तहत भी फोन खरीद सकते हैं।

रियलमी 5एस स्पेसिफिकेशन्स

Realme 5s स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-नॉच है। रियलमी 5एस में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है और फोन एंड्रॉइड पाई पर रन करता है। फोन में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसकी कीमत भारत में क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Oppo A9 2020 का न्यू ग्रेडिएंट वाइट कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, सेल के लिए उपलब्ध

रियलमी 5एस कैमरा

Realme 5s में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला F/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल माइक्रो और चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का होगा।बता दें कि Realme 5s स्मार्टफोन Realme 5 का अपग्रेड वर्जन है और देखने में भी काफी हद तक Realme 5 जैसा है।

इसके अलावा कंपनी ने Realme X2 Pro को भी आज भारत में पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 855+ SoC है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो 0.23 सेकंड में अनलॉक हो जाएगा। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला Samsung GW1 सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 20x hybrid zoom सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल, तीसरा wide-angle लेंस 8 मेगापिक्सल और चौथा माइक्रो लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Realme X2 Pro में 4,000mAh की बैटरी है, जो 50W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Mobile News