Samsung W20 5G स्मार्टफोन लॉन्च, वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को करेगा सपोर्ट

नई दिल्ली: साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने Samsung Galaxy Fold के बाद अपना एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung W20 5G लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को 2GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Samsung W20 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले हैं। इसमें पहला 4.6-इंच सुपर एमोलेड HD+ डिस्प्ले है, जो रेजॉल्यूशन (840×1960 पिक्सल)है। वहीं दूसरा फोल्डेबल 7.3-इंच इनफिनिटी फ्लैक्स डायनामिक एमोलेड QXGA+ डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन (1536×2152 पिक्सल) है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई के साथ कंपनी के वन UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा-वाइड f/2.2 लेंस, दूसरा f/1.5 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 2X ऑप्टिकल जूम कैमरा है। सेल्फी के लिए डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/2.2 लेंस के साथ 10 मेगापिक्सल और दूसरा f/1.9 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें AKG-ट्यून्ड स्पीकर और डॉल्बी एटम सपोर्ट स्पीकर भी है।

Samsung W20 5G में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4235mAh की बैटरी दी गयी है जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा ये वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- Oppo A9 2020 का न्यू ग्रेडिएंट वाइट कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, सेल के लिए उपलब्ध

Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिया गया है। फोन का बाहर वाला डिस्प्ले 4.6 इंच का एचडी+सुपर एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन (840×1960 पिक्सल) है और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो है। वहीं अंदर वाला फोल्डेबल डिस्प्ले 7.3 इंच का इनफिनिटी फ्लैक्स डायनमिक एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन QXGA+ (1536×2152 पिक्सल) है और 4.2:3 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर करता है। हैंडसेट में एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टफोन में Snapdragon 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ,दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल है जो डुअल पिक्सल एफ, OIS से लैस है। वहीं तीसरा अपर्चर एफ/2.4 और 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 10 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,380 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 62.8×160.9×17.1 मिलीमीटर है और खुला होने पर 117.9×160.9×7.6 मिलीमीटर है। इसका पूरा वजन 276 ग्राम है।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Mobile News