Moto Lenovo Days Sale: लेनोवो स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स

नई दिल्ली: Moto Lenovo Days Sale का आयोजन Flipkart पर किया गया है जो 28 नवंबर तक चलेगी। लेनोवो स्मार्टफोन की बात करें तो Lenovo K10 Plus , Lenovo K10 Note और Lenovo Z6 Pro को भी छूट के साथ बेचा जा रहा है। ऑफर्स की बात करें तो HDFC Bank डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक है। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर भी 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Lenovo K10 Plus के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 10,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद फोन को 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1520 पिक्सल) है और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा डेप्थ सेंसिंग के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एआई से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,050 एमएएच की बैटरी है जो 10 वॉट की क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Lenovo K10 Note के दोनों वेरिएंट पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,000 रुपये की छूट के बाद 13,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन होगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,050 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन को नाइट ब्लैक और स्टारडस्ट ब्लू रंग में बेचा जाएगा। रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

Lenovo Z6 Pro पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को 33,999 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन सेल में इस स्मार्टफोन को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.39-इंच AMOLED डिस्प्ले दी है, जिसका रिजॉल्यूशन (2,340 x 1,080 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन Qualcomm Snapdragon 855 SoC दिया गया है और ये Android 9 Pie पर बेस्ड ZUI 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है। फोन में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो 27W फास्ट चार्च को सपोर्ट करती है। ये स्मार्टफोन लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ है। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल, तीसरा 8 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।



Source: Mobile News