Vivo U20 कल पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, यहां से खरीदें

नई दिल्ली: Vivo U20 स्मार्टफोन को भारत में सेल के लिए कल यानी 28 नवंबर को पेश किया जाएगा। ग्राहक स्मार्टफोन को वीवो साइट ( Vivo e-shop ) और Amazon India पर खरीद सकते हैं।Vivo U20 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये रखी है।

फोन में कंपनी ने 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट में कैमरे लिए वाटर नॉच डिस्प्ले दी है। इस फोन में Snapdragon 675 AIE चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और Android 9 पर बेस्ड वीवो की कस्टमाइज UI Funtouch OS 9 पर रन करता है। पावर के लिए फोन में यूजर्स को 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- 5G स्मार्टफोन Honor V30 और Honor V30 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Vivo U20 Camera

फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर,दूसरा 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। प्राइमेरी कैमरा नाइट मोड भी सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। हैंडसेट के बैक में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। बता दें कि ये स्मार्टफोन Vivo U10 का अपग्रेड वर्जन है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo U20 स्मार्टफोन में माइक्रो USB पोर्ट, Bluetooth 5.0, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo और Wifi दिया गया है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक दिया गया है।

Vivo U10 Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.35 इंच की डिस्प्ले है और फोन Android 9.0 Pie पर रन करता है। पावर के लिए 5000एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सोपर्ट करती है। फोन को 3GB रैम व 32GB स्टोरेज, 3GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत क्रमश: 8,990 रुपये, 9,990 रुपये और 10,990 रुपये है। स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 665 processor का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



Source: Gadgets