Samsung Galaxy S10 Lite का 512GB वेरिएंट लॉन्च, 1 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: Samsung Galaxy S10 Lite के 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 44,999 रुपये रखी गयी है। कंपनी ने इससे पहले Galaxy S10 Lite के सिर्फ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ही उतारा था, जिसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है। Galaxy S10 Lite को प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर ऑप्शन्स के साथ खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S10 Lite ऑफर्स

अगर ऑफर्स की बात करें तो सैमसंग द्वारा ग्राहकों को पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये तक एडिशनल अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। Samsung Galaxy S10 Lite के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल 1 मार्च से शुरू होगी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप और कुछ ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S10 Lite स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल दिया गया है। फोन में सुपर AMOLED इनफिनिटी O डिस्प्ले दी गई है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में फोन को 6GB रैम और 8GB रैम के साथ उतारा जाएगी और इन दोनों वेरिएंट में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

Samsung Galaxy S10 Lite कैमरा

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है और इसके साथ 25 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। फोन का वजन 186 ग्राम है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।



Source: Gadgets