Mi 10 Youth Edition 5G लॉन्च, 30 अप्रैल से शुरू होगी सेल

नई दिल्ली: Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन फरवरी में पेश किए गए Mi 10 का लोअर वेरिएंट है। मी 10 यूथ एडिशन 5जी को ग्राहक ब्लैक स्किल स्टॉर्म, ब्लूबेरी मिंट, फोर सीजंस स्प्रिंग मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट और वाइट पीच ऊलॉन्ग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। चीन में फोन की बुकिंग शुरू हो गयी है और सेल के लिए 30 अप्रैल से उपलब्ध होग।

Mi 10 Youth Edition 5G Price

फोन के के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,099 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये), 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 24,700 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 26,900 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 चीनी युआ (करीब 30,100 रुपये) रखी गयी है।

Mi 10 Youth Edition Specifications

फोन में 6.57 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और रिफ्रेश रेट 180 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल है। फोन में स्नैपड्रैगन 765G 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन दो सिम को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। पावर के लिए 4160mAh बैटरी है जो 22.W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

अब यूजर्स Google 3D Animals को कर सकेंगे रिकॉर्ड, फॉलो करें ये स्टेप

Mi 10 Youth Edition 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/1.9 के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर, दूसरा 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस, तीसरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और चौथा मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस 3.5 एमएम ऑडियो जैक मौजूद हैं। फोन डाइमेंशन 164.02×74.77×7 मिलीमीटर और वजन 192 ग्राम है।



Source: Mobile News