दमदार फीचर्स के साथ Honor 9C, Honor 9A और Honor 9S लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली। चीन की फोन निर्माता कंपनी हॉनर ने Honor 9 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसमें Honor 9A, Honor 9C और Honor 9S शामिल है। Honor 9A की कीमत RUB 10,990 ( लगभग 11,300 रुपये ), Honor 9C की कीमत RUB 12,990 (लगभग 13,400 रुपये ) और Honor 9S की कीमत RUB 6,990 ( करीब 7,200 रुपये) रखी गयी है। ये सभी फोन 4 मई से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। चलिए तीनों स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।

Honor 9A के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 9A में 6.3 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ है। फोन में MediaTek MT6762R चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी मौजूद है जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल, दूसरा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है।

Whatsapp के हर नए फीचर को सबसे पहले आप करें इस्तेमाल, जाने कैसे

Honor 9C के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 9C में 6.39 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले है। स्पीड के लिए फोन Kirin 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट को कंपनी ने 4GB रैम व 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ उतारा है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Honor 9S के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 9S में 5.45 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek MT6762 चिपसेट का इस्तेमाल है और कंपनी ने फोन को 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3020mAh की बैटरी दी गई है।



Source: Mobile News