HiSilicon Kirin 820 और 6GB Ram वाला Huawei P40 Lite 5G लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली। Huawei ने Huawei P40 Lite 5G स्मार्टफोन यूरोप में लॉन्च कर दिया है। ये फोन Huawei P40 सीरीज का लाइट वर्जन है। इससे पहले कंपनी Huawei P40, P40 Pro और P40 Pro+ को पेश कर चुकी है। P40 Lite 5G की कीमत 399 Euros ( करीब 32,762 रुपये ) रखी गयी है। Huawei P40 Lite 5G की सेल 29 मई से शुरू हो रही है। फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। ऑफर की बात करें तो कंपनी फोन के साथ Huawei FreeBuds 3 फ्री में दे रही है। चलिए विस्तार से बैटरी, फीचर्स और कैमरा के बारे में बताते हैं।

Huawei P40 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स

इस 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसमें HiSilicon Kirin 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 पर रन करता है। फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ग्राहक फोन को स्पेस सिल्वर, क्रश ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसे 6 जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

WhatsApp से जुड़ा Messenger Rooms फीचर, जाने कैसे करेगा काम

Huawei P40 Lite 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Huawei P40 Lite 5G के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला (F/1.8)अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा (F/2.4) अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा व चौथा (F/2.4)अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए (F/2.0) अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 40W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 70% चार्ज होता है। फोन की लंबाई चौड़ाई 162.31×75.08.58mm है और पूरा वजन 189 ग्राम है।



Source: Mobile News