2 जून को Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 दोपहर 12 बजे होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 को भारत में 2 जून को लॉन्च किया जाएगा। Samsung Phone की लॉन्चिंग से जुड़ा टीजर Flipkart पर लिस्ट किया गया है। Samsung Galaxy M11 हैंडसेट Samsung Galaxy M10 का अपग्रेड वर्जन है। Samsung Galaxy M01 दक्षिण कोरियाई कंपनी का एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। दोनों फोन को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy M11, Galaxy M01 price in India

लीक खबरों की मुताबिक, Galaxy M11 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है जो 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी है। वहीं फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 12,999 में पेश किया जाएगा। अगर बात करें Galaxy M01 की कीमत की तो कंपनी इसे 8,999 रुपये में उतार सकती है जिसमें 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल होगा।

Samsung Galaxy M11 specifications

Galaxy M11 को UAE मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है। इसमें dual-SIM (Nano) सिम का सपोर्ट है और फोन में 6.4-inch HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (720×1560 pixels)है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में octa-core SoC का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Samsung Galaxy M11 Camera

फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन कैमरा मौजूद है। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल का सेंसर है जो f/1.8 lens के साथ है। वहीं दूसरा f/2.4 lens के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है और तीसरा 5-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है जो f/2.2 अपर्चर के साथ है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 lens के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

AC जैसी ठंडक देता है दीवार पर फिट होने वाला ये कूलर, रिमोट से कर सकते हैं कंट्रोल

Samsung Galaxy M11 Battery

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2 और GPS/ A-GPS दिया गया है और पावर के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 15W fast charging सपोर्ट के साथ है। वहीं रियर हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।



Source: Mobile News