Vivo X50, Vivo X50 Pro, Vivo X50 Pro+ लॉन्च, जानें Price व Specifications

नई दिल्ली। Vivo X50 series के तहत तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए गए हैं। इसमें Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro Plus शामिल हैं। तीनों नए Vivo phones 5G सपोर्ट के साथ है और इंन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। Vivo X50 को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज में उतारा गया है। इन दोनों की कीमत क्रमश- CNY 3,498 ( करीब 37,100 रुपये ) और CNY 3,898 ( करीब 41,300 रुपये ) रखा गया है। ग्राहक इस फोन को 6 जून से खरीद सकते हैं और इसमें Black Mirror, Shallow और Liquid Oxygen कलर ऑप्शन शामिल हैं।

Vivo X50 Series Price

Vivo X50 Pro को भी 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में बेचा जाएगा। इनकी कीमत क्रमश- 4,298 ( करीब 45,600 रुपये ) और CNY 4,698 (लगभग 49,800 रुपये) रखी गयी है। ये फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 12 जून से शुरू होगी। ये फोन Black Mirror और Liquid Oxygen कलर में उपलब्ध होगा। Vivo X50 Pro Plus की शुरूआती कीमत CNY 4,998 ( करीब 53,000 रुपये ) जिसमें 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,498 ( लगभग 58,300 रुपये ) है और टॉप मॉडल की कीमत CNY 5,998 ( करीब 63,300 रुपये ) है। इसमें 12GB रैम व 256GB स्टोरेज शामिल है। इसकी सेल जुलाई तक शुरू होगी।

Vivo X50 specifications

इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,376 पिक्सल्स है। फोन Android 10- पर रन करता है और स्पीड के लिए Snapdragon 765G SoC का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 13-मेगापिक्सल, तीसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल और चौथा 5-मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए SA, NSA 5G, Wi-Fi, Bluetooth v5.1 और USB Type-C दिया गया है और फोन में इंनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Vivo X50 Pro specifications

इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,376 पिक्सल्स है। फोन Android 10- पर रन करता है और डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। इसमें स्पीड के लिए Snapdragon 765G SoC का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 13-मेगापिक्सल, तीसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल और चौथा 8-मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4,315mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए SA,NSA 5G, USB Type-C, Wi-Fi, Bluetooth v5.1 दिया गया है और इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Boycott Chinese Products: चाइनीज फोन की जगह ये हैं बेस्ट ऑप्शंस

Vivo X50 Pro+ specifications

इसके सारे फीचर्स Vivo X50 Pro से मिलते जुलते हैं। हालांकि इसमें Snapdragon 865 SoC का इस्तेमाल है और इसका रियर मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का है। इस फोन की बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।



Source: Mobile News