5 अगस्त को Samsung Galaxy Note 20 Series हो सकता है लॉन्च, फीचर्स लीक

नई दिल्ली। साउथ कोरिया टेक कंपनी Samsung अगस्त में Samsung Galaxy Note सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। माना जा रहा है कि कंपनी Samsung Galaxy Note 20 Series को पेश करने वाली है। साथ ही Galaxy Fold 2 और Galaxy Z Flip 5G को भी उतारा जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स को 5 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और इनकी सेल 20 अगस्त से शुरू होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इनका लॉन्च इवेंट न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा।

खबरों की माने तो Galaxy Note 20 Ultra में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। हार्डवेयर को लेकर अभी तक कोई खुलासा किया गया है। वहीं अगर फोटोग्राफी की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Note 20+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल HM1 सेंसर, 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस होगा जो 50x zoom सपोर्ट के साथ आएगा। तीसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा होगा।

Samsung Galaxy Note 20 specifications

इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है जो 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ होगा और इसका रिजॉल्यूशन 1084/2345 पिक्सल्स होगा। इसके राइट पैनल में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया जाएगा। वहीं बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और S-Pen स्लॉट मौजूद होगा। Galaxy Note 20 का साइज 161.8 x 75.3 x 8.5mm होगा। पावर के लिए फोन में 4,300एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। इसके अलावा Galaxy Note 20 स्मार्टफोन में Exynos 992 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।

Samsung Galaxy S20 Ultra specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 6.9 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। इसमें 12 जीबी रैम व 16 जीबी रैम है। इसके अलावा कंपनी ने एलटीई और 5जी वेरिएंट में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन दिया है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में वाइड एंगल और डेप्थ कैमरे के अलावा आपको 108-मेगापिक्सल और 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में 40-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा मौजूद है। इसका डाइमेंशन 166.9x76x8.8 मिलीमीटर है और वजन 220 ग्राम है। फोन के 5जी वेरिएंट का वजन 222 ग्राम है।

Mi 10 सीरीज और POCO F2 Pro को मिलने जा रहा Android 11 Beta 1 अपडेट

Samsung Galaxy Fold 2 specifications

Samsung Galaxy Fold 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस कैमरा हो सकता है।



Source: Gadgets