30,000mAh Mi Power Bank 3 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी Xiaomi ने 30000mAh बैटरी वाला पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Mi Power Bank 3 है। फिलहाल 30000mAh Mi Power Bank 3 को चीन में ही पेश किया गया है। इसकी कीमत CNY 169 ( करीब 1,800 रुपये ) है और ये कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और JD.com पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। Mi Power Bank 3 की सेल 18 जून से शुरू होगी।

कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 10 दिनों का बैकअप देगा। Mi Power Bank 3 की मदद से यूजर्स एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं और फोन को 10 बार से ज्यादा चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि इस पावर बैंक के फुल चार्ज होने पर यूजर्स iPhone SE 2020 को 10.5 बार फुल चार्ज कर सकते हैं। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 24W इनपुट दिया गया है।

इससे पहले Xiaomi ने भारत में 10,000 mAh Mi Wireless Power Bank लॉन्च किया है। इसकी खासियत है कि ये 10W फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट Mi.com से Mi Wireless Power Bank को आज से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी गयी है। इसकी मदद से एंड्रॉयड स्मार्टफोन या एप्पल आईफोन को चार्ज कर सकते हैं। Mi Wireless Power Bank से एक साथ दो डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें USB Type C जैक दिया गया है जहां से आप वायर्ड चार्जिंग का यूज कर सकते हैं। इसका लंबाई-चौड़ाई 147.9×70.7×16.6mm है और पूरा वजन 230 ग्राम है।

Haier AC जबरदस्त ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध, मिलेगी गर्मी से राहत

कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 12 लेयर चिप प्रोटेक्शन दिया गया है जो ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट जैसे प्रॉब्लम से बचाएगा। Mi Wireless Power Bank एंड्रॉइड डिवाइस के लिए 10W वायरलेस चार्जिंग और iPhone मॉडल के लिए 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 10,000mAh एमआई वायरलेस पावर बैंक में 18W तक का फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसे कंपनी ने ऐसे डिजाइन किया है कि ग्लास वाले स्मार्टफोन को आप इस पर रखेंगे तो स्लिप नहीं करता है।



Source: Gadgets