21 अगस्त को Asus ROG Phone 3 के 12GB रैम वेरिएंट की सेल, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली। Asus ROG Phone 3 गेमिंग स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में 21 अगस्त को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इससे पहले फोन के सिर्फ 8 जीबी रैम वेरिएंट को ही सेल के लिए उतारा गया था। ग्राहक फोन को ई-कॉर्मस वेबसाइट Flipkart से खरीद सकेंगे।

Asus ROG Phone 3 ऑफर्स

अगर ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीद सकते है। वहीं Citi बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीद पर 500 रुपए की छूट मिलेगी। इसके अलावा Axix Bank क्रेडिट कार्ड से 5 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक फोन को 5,556 रुपए प्रतिमाह की EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Asus ROG Phone 3 कीमत

Asus ROG Phone 3 कीमत फोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये ( Asus ROG Phone 3 Price ) है, जिसमें ग्राहकों को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं दूसरा मॉडल 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत 57,999 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन में ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर की कीमत 699 रुपये और नियॉन एरो केस की कीमत 1,999 रुपये है। AeroActive कूलर 3 की कीमत 2,999 रुपये है।

Asus ROG Phone 3 स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन ओवरहीट न हो इसलिए GameCool 3 कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड के लिए हैंडसेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है और आसुस का ये फोन Adreno 650 GPU से लैस है। फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ है। इस फोन को खास इन इयर गेमिंग हेडफोन के साथ लॉन्च किया गया है।

7000 से कम कीमत में itel Vision 1 का 3GB रैम वेरिएंट लॉन्च, 18 अगस्त को सेल

Asus ROG Phone 3 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक में मेन कैमरा 64MP का SONY IMX686 सेंसर, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 6000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग के साथ है। फोन की चार्जिंग को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। यानी आपको स्लो चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग दोनों ऑप्शन मिलेंगे।



Source: Mobile News