जल्द Huawei Watch GT 2 Pro होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स व कीमत लीक

नई दिल्ली। Huawei Watch GT 2 Pro को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टवॉच इस साल की शुरुआत यानी जनवरी 2020 में पेश किए गए Huawei Watch GT 2 का अपग्रेड मॉडल होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Huawei Watch GT 2 Pro का डिजाइन काफी हद तक Huawei Watch GT 2 से मिलता जुलता होगा। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा।

Huawei Watch GT 2 Pro price, specifications

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Huawei Watch GT 2 Pro smartwatch को जर्मनी में अगले कुछ हफ्तों में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत करीब EUR 280 (करीब 24,200 रुपये) हो सकती है। इसमें 1.39-inch ंcircular OLED टच डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका (454×454 पिक्सल्स ) होगा। इसके अलावा GT 2 Pro में 32MB रैम व 4GB तक की स्टोरेज दी जाएगी। पावर के लिए 455mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके अलावा ये वॉच वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसमें GPS और water resistance फीचर मौजूद है जो 50 मीटर तक काम करेगा।

Huawei GT 2 Smartwatch Features and Price

इस Smartwatch में कई वेरिएंट हैं। इसका 46 एमएम स्पोर्ट (ब्लैक) 15,990 रुपये में मिलेगा।वहीं 46 एमएम (लैदर) 17,990 रुपये में और 46 एमएम (मेटल) 21,990 रुपये में उपलब्ध है। ये दिल की धड़कन को ट्रैक करने से लेकर पसंदीदा गाने सुनने के लिए (ब्लूटूथ और स्पीकर मोड के माध्यम से) और कॉल करने की सुविधा के साथ यह एक बेहतरीन स्मार्टवॉच है। इसमें पावर के लिए 455 एमएएच की बैटरी है।

डुअल सेल्फी कैमरे वाले Oppo F17 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, 7 सितंबर को पहली सेल

इसमें 1.39 इंच की एमोलेड स्क्रीन है जो 454×454 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ है। विभिन्न तरह के प्रकाश (लाइटिंग) की स्थिति में भी इसकी डिस्पले बेहतर काम करती है। इसके अलावा टचस्क्रीन भी बहुत तेजी से काम करती है। बड़ी डिस्प्ले और डायल के साथ स्मार्टवॉच को चलाना भी काफी आसान है। डिवाइस में दाईं ओर दो बटन लगाए गए हैं। ऊपरी तरफ के बटन बिल्ट-इन ऐप्स को चुनने के लिए हैं, जबकि दूसरी ओर के बटन हेल्थ ट्रैकिंग और वर्कआउट के लिए है। कुल मिलाकर यह पहली ही बार में लोगों के मन को भाने वाला डिवाइस है।



Source: Mobile News