4 रियर कैमरों से लैस Oppo A73 हुआ लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स के बारे में

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने हाल ही अपनी A-सीरीज के तहत Oppo A72 5G, Oppo A53, Oppo 33, Oppo A32 और Oppo A93 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अब इस सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन Oppo A73 भी पेश करने जा रही है। ओप्पो ट्यूनीशिया की वेबसाइट पर इस स्माटफोन Oppo A73 को लिस्ट किया गया है। ओप्पो का यह नया फोन Oppo F17 का रीब्रैंडेड वर्जन बताया जा रहा है। बता दें कि Oppo F17 पिछले महीने ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें—WhatsApp में जुड़ने जा रहे ये कमाल के नए फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

OPPO A73: स्पेसिफिकेशन्स
OPPO के इस स्मार्टफोन A73 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.44 इंच की एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट होगी। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 दिया गया है। OPPO A73 6जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इसकी इंटरनल मेमोरी 128 जीबी है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं।

oppo_2.png

क्वाड रियर कैमरा सेटअप
OPPO A73 स्क्वायर शेप वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन नेवी ब्लू और क्लासिक सिल्वर कलर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें—कंपनी से गिफ्ट में मिले 2 लाख के मोबाइल को ऑनलाइन सेल कर रहे कर्मचारी, ये है वजह

कनेक्टिविटी फीचर
ओप्पो ए73 में VOOC 4.0 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाली 4015mAh बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड कलरओएस 7.2 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचस हैं।



Source: Gadgets