Nearby Share: इस तरह 2 एंड्रॉयड फोन के बीच फाइल शेयर करें

नई दिल्ली। आज की इस टेक्नोलॉजी ( Technology ) की दुनिया में हम अपने फोन में तरह-तरह की फाइल्स रखते हैं। दैनिक रूप से हम इन फाइल्स को ज़रूरत पड़ने पर अन्य लोगों के साथ शेयर भी करते हैं। इसके लिए एंड्रॉयड फोन मेंं ब्लूटूथ फीचर होता है, लेकिन इससे बड़ी फाइल को शेयर करने मे ज्यादा समय लगता है। ऐसे में हमें थर्ड पार्टी शेयरिंग ऐप्स अपने फोन में डाउनलोड करने पड़ते हैं, जो फोन में एक्स्ट्रा स्पेस लेते हैं। ऐसे मे गूगल ने 4 अगस्त 2020 को एंड्रॉयड फोन्स के लिए नियरबाई शेयर ( Nearby Share ) फीचर लॉन्च किया था।

क्या है नियरबाई शेयर

नियरबाई शेयर एंड्रॉयड फोन में मौजूद ऐसा शेयरिंग फीचर है जिससे एक एंड्रॉयड फोन से दूसरे एंड्रॉयड फोन में आसानी से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं होती है। जिस तरह एप्पल के आईफोन में एयरड्रॉप शेयरिंग फीचर होता है, उसी तरह एंड्रॉयड फोन में नियरबाई शेयर फीचर होता है। यह फीचर एंड्रॉयड 6.0 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करता है।

यह भी पढ़े – बड़ी ही आसानी से फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं लार्ज फाइल्स, नहीं होगी कोई दिक्कत

नियरबाई शेयर ऑन करना

  • नियरबाई शेयर ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और गूगल को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद डिवाइस एंड शेयरिंग पर क्लिक करें। यहां पर नियरबाई शेयर का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • फिर नियरबाई शेयर पर क्लिक करे और उसकी सेटिंग्स कस्टमाइज करें। इसमें आपको अपना गूगल अकाउंट और डिवाइस नेम चुनना होगा। सेटिंग्स कस्टमाइज करने के बाद नियरबाई शेयर ऑन करें।

नियरबाई शेयर से फाइल शेयर करना

  • जिस फाइल को शेयर करना है उस पर टैप करें और फिर शेयर के आइकन पर क्लिक करें।
  • अब सभी ऑप्शन्स में से नियरबाई शेयर पर क्लिक करें।
  • अब जिस डिवाइस पर फाइल शेयर करनी है उस पर नियरबाई शेयर ऑन करें। इसके बाद आपका फोन नज़दीकी डिवाइस को सर्च करने लगेगा।
  • सर्चिंग पूरी होने के बाद जिस डिवाइस पर फाइल शेयर करनी है, अपने फोन पर उस डिवाइस नेम पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जिस डिवाइस पर फाइल शेयर करनी है, उस पर रिसीव रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें।
  • इसके बाद फाइल शेयरिंग शुरू हो जाएगी और कुछ ही समय मे फाइल ट्रांसफर हो जाएगी।



Source: Mobile News