Huawei P50 Series: धांसू फीचर्स और अनोखे कैप्सूल कैमरा मॉड्यूल से लैस स्मार्टफोंस लॉन्च

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुवावे ने गुरुवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ( Huawei P50 Series ) को लॉन्च किया। कंपनी ने चीन में Huawei P50 सीरीज के तहत 2 मॉडल पेश किए हैं। इनमें Huawei P50 और Huawei P50 Pro शामिल हैं। अनोखे कैप्सूल जैसे रियर कैमरा डिजाइन वाले इस स्मार्टफोंस को दुनिया के अलग-अलग बाजारों के लिहाज से Huawei P50 Pro को दो चिप वेरिएंट Kirin 9000 और Snapdragon 888 में पेश किया गया है। भले ही दोनों प्रोसेसर 5G सपोर्ट करते हों, लेकिन फोन 4G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। Huawei P50 Pro प्रीमियम मॉडल है, और यह रियर साइड पर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है। दूसरी ओर, Huawei P50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो 50-मेगापिक्सल के मेन सेंसर से लैस है।

यह भी पढ़े:-Nokiya T20 Tablet जल्द होगा लॉन्च

Huawei P50 Pro और Huawei P50 की कीमत

नए Huawei P50 Pro की कीमत 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 5,988 (लगभग 68,800 रुपये) है। वहीं, 8GB+256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 6,488 (लगभग 74,500 रुपये) है और 8GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,488 (लगभग 86,000 रुपये) है। इसके प्री-ऑर्डर 30 जुलाई से शुरू होंगे, जबकि बिक्री 8 अगस्त से शुरू होगी।

यह फोन कोको टी गोल्ड, डॉन पाउडर, रिपलिंग क्लाउड्स, स्नो व्हाइट और याओ गोल्ड ब्लैक रंग विकल्पों में आता है।

वहीं, इसके 12GB+512GB स्टोरेज और Kirin 9000 SoC के साथ दो अन्य मॉडल हैं। इनमें एक की कीमत CNY 7,988 (लगभग 91,800 रुपये) है और दूसरे मॉडल की कीमत CNY 8,488 (लगभग 97,500 रुपये) है। दोनों सितंबर में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

जबकि Huawei P50 फोन का 8GB+256 जीबी वेरिएंट CNY 4488 (करीब 51,600 रुपये) और 8GB+128GB वेरिएंट CNY 4988 (लगभग 57,300 रुपये) में पेश किया गया है। यह सितंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Huawei P50 कोको टी गोल्ड, स्नोई व्हाइट और याओ गोल्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

यह भी पढ़े:-WhatsApp का नया फीचर

Huawei P50 Pro के स्पेशिफिकेशंस

Huawei P50 Pro HarmonyOS 2 पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,228×2,700 पिक्सल) OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1440Hz हाई फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 450ppi पिक्सेल डेंसिटी और P3 वाइड कलर कवरेज है। यह दो प्रोसेसर विकल्पों – HiSilicon Kirin 9000 और Qualcomm Snapdragon 888 से लैस आता है। Huawei P50 Pro 12GB रैम तक आता है और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। यह स्टोरेज एक्सटेंशन (256GB तक) के लिए नैनो मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है।

Huawei P50 Pro के रियर में एक क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कलर कैमरा शामिल है। इसके साथ f/1.6 अपर्चर वाला 40-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस, f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और f/3.5 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। यह 3.5x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट में f/2.4 अपर्चर और ऑटो फोकस सपोर्ट वाला 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Huawei P50 Pro में 66W के वायर्ड सुपर फास्ट चार्ज और 50W वायरलेस सुपर फास्ट चार्ज के साथ 4,360mAh की बैटरी है। यह वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन IP68-रेटेड वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, वाई-फाई 802.11 ax, ब्लूटूथ v5.2, USB टाइप-C पोर्ट और NFC दिए गए हैं। बोर्ड पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। अन्य ऑनबोर्ड सेंसर में ग्रेविटी सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, हॉल सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कैमरा लेजर फोकस सेंसर और कलर टेम्परेचर सेंसर शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 158.8×72.8×8.25mm है और इसका वजन करीब 195 ग्राम है।

Huawei P50 के स्पेशिफिकेशंस

Huawei P50 भी HarmonyOS 2 पर भी चलता है। हालांकि, इसमें थोड़ा छोटा 6.5-इंच का फुल-HD+ (1,224×2,700 पिक्सल) OLED फ्लैट डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 1440Hz हाई फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 458ppi पिक्सेल डेंसिटी और P3 वाइड कलर कवरेज है। यह स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज बढ़ाने (256GB तक) के लिए नैनो मेमोरी कार्ड सपोर्ट है।

Huawei P50 में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f/3.4 अपर्चर और OIS के साथ 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह 5x ऑप्टिकल जूम और 50x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसमें प्रो मॉडल जैसा ही सेल्फी कैमरा है।

Huawei P50 में 66W वायर्ड सुपर फास्ट चार्ज के साथ 4,100mAh की बैटरी दी गई है। यह IP68 रेटेड वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। यह Huawei P50 Pro के समान सभी कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करता है। बोर्ड पर सेंसर में ग्रेविटी सेंसर, हॉल सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कैमरा लेजर फोकस सेंसर और कलर टेम्परेचर सेंसर शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 156.5×73.8×7.92mm और वजन 181 ग्राम है।



Source: Gadgets