Raksha Bandhan 2021: इस रक्षाबंधन अपनी बहन को गिफ्ट में दे स्मार्टवाॅच, जानिए 20,000 रुपये में टॉप 5 स्मार्टवॉचेज़

नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है। इसके साथ ही भाई अपनी बहन को गिफ्ट भी देता है। आज के इस टेक्नोलॉजी के समय में स्मार्टवाॅच एक अच्छा गिफ्ट हो सकती है।

आइए एक नज़र डालते है टॉप 5 स्मार्टवाॅचेज़ पर जो 20,000 रुपये तक में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

1. Samsung Galaxy Watch 4 – सैमसंग (Samsung) की इस स्मार्टवॉच की कीमत 18,999 रुपये है। आइए एक नज़र डालते है इसके कुछ फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टवॉच में Exynos W920 डुअल कोर चिपसेट है।
  • इस स्मार्टवॉच में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • यह स्मार्टवॉच 40mm और 44mm की दो साइज़ में उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में 1.19 इंच का एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टवॉच में काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास DX है।
  • इस स्मार्टवॉच में 247 mAh की बैट्री है।
  • यह एक वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच है।
  • इस स्मार्टवॉच में 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है।
  • इस स्मार्टवॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर, हॉल सेंसर, बायोइलेक्ट्रिकल इंपीडेंस एनालिसिस सेंसर और अन्य ज़रूरी सेंसर्स भी उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में वाई-फाई, ब्लूटूथ और कुछ अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

galaxy_watch4_main5.jpg

यह भी पढ़े – Amazon Raksha Bandhan Sale 2021: स्मार्टफोन, टीवी, एक्सेसरीज पर भारी छूट

2. Fitbit Versa 2 – फिटबिट की इस स्मार्टवॉच की वर्तमान कीमत 15,199 रुपये है। आइए एक नज़र डालते है इसके कुछ फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टवॉच में एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टवॉच में 300 तक गाने स्टोर कर सकते हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में एक्सरसाइज़ के 15 से भी ज़्यादा मोड्स हैं।
  • यह स्मार्टवॉच 50 मीटर तक वॉटरप्रूफ है।
  • कंपनी के अनुसार सामन्य इस्तेमाल करने पर इस स्मार्टवॉच की बैट्री 5 दिन से भी ज़्यादा चल सकती हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल के लिए सेंसर, और अन्य कुछ ज़रूरी सेंसर्स भी उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में प्योरपल्स हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में वाई-फाई, ब्लूटूथ और कुछ अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

versa2_10-800x534.jpg

3. AmazFit GTR 2 – अमेज़फिट जीटीआर 2 स्मार्टवॉच की कीमत 12,999 रुपये है। आइए एक नज़र डालते है इसके कुछ फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टवॉच में राउन्ड डायल है।
  • इस स्मार्टवॉच में कस्टमाइज़ेबल वॉच फेसेज़ हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल के लिए मॉनिटर और हार्ट रेट ट्रैकर हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में 90 स्पोर्ट्स मोड्स हैं।
  • इस स्मार्टवॉच की बैट्री लाइफ 10 दिन की है।

amazfit_gtr_2.jpg

4. Oppo Watch – ओप्पो वॉच के 41mm मॉडल की कीमत 14,990 रुपये और 46mm मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है। आइए एक नज़र डालते है इसके कुछ फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टवॉच की बैट्री 0-46% चार्ज 15 मिनट में हो जाती है।
  • इस स्मार्टवॉच में ‘फाइंड याॅर वॉच’ फीचर भी है।
  • इस स्मार्टवॉच में बेहतर क्वालिटी की अलार्म क्लाॅक है।
  • इस स्मार्टवॉच में 10 वॉच फेसेज़ हैं।

oppo.jpg

5. Huawei Watch GT2 – ह्यूवाई वॉच जीटी2 की कीमत 14,990 रुपये है। आइए एक नज़र डालते है इसके कुछ फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टवॉच में साइकिलिंग, एरोबिक्स, रनिंग, वाॅकिंग, हाइकिंग, ट्रेल रनिंग और ट्रायथलाॅन जैसे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में Trusleep 2 0 फीचर है जिससे रियल टाइम स्लीप डाटा पता चलता है।
  • इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, पल्स डाटा और सांस के लिए भी मॉनिटर है।
  • इस स्मार्टवॉच में TruRelax नाम का खास फीचर है जो हार्ट रेट और स्ट्रेस लेवल को सही तरह से रिकॉर्ड करता है।

huawei-watch-gt-2-pr.jpg

यह भी पढ़े – Flipkart Raksha Bandhan Sale 2021: फ्लिपकार्ट की रक्षाबंधन सेल शुरू, मिल रहे हैं भारी छूट और ऑफर



Source: Gadgets