Noise Buds VS303: Noise कंपनी के नए वायरलेस ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली। भारत की कंपनी Noise अपने ईयरफोन्स, स्मार्टवाॅचेज़ और स्मार्टफोन एक्सेसरीज़ के लिए जानी जाती है। 2014 में शुरू हुई इस कंपनी के गैजेट्स बजट में उपलब्ध होते हैं। आज 16 सितम्बर 2021 को Noise कंपनी ने अपने नए वायरलैस ईयरबड्स Noise Buds VS303 लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी भी दी।



Noise Buds VS303 के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है इन ईयरबड्स के फीचर्स पर।

  • इन ईयरबड्स में फुल टच कंट्रोल्स हैं।
  • इन ईयरबड्स में 24 घंटे का प्ले-टाइम है। सिंगल चार्ज में भी यह 6 घंटे का रहता है।
  • इन ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर के साथ अच्छी साउंड क्वालिटी है।
  • इन ईयरबड्स में Hyper Sync टेक्नोलॉजी है।
  • इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.0 है।
  • इन ईयरबड्स की डिज़ाइन Ergonomic है जिससे ये कानों पर हल्के रहेंगे।
  • इन ईयरबड्स में वॉयस असिस्टेंट भी है।
  • ये ईयरबड्स जेट ब्लैक और स्पेस ब्लू 2 रंगों में उपलब्ध हैं।

imgonline-com-ua-convert00kpx4d3ymx6.jpg

कीमत और सेल

इन ईयरबड्स की लॉन्चिंग कीमत 1,799 रुपये है और इन्हें gonoise.com या अमेज़न से खरीदा जा सकता है।



Source: Gadgets