Xiaomi 11T Series: 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ शाओमी ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स 11T और 11T Pro, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी शाओमी (Xiaomi) हाल ही में दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी बनी है। पिछले कुछ सालों में शाओमी ने आकर्षक फीचर्स के साथ कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जिससे दुनियाभर में शाओमी की लोकप्रियता बढ़ी है। इसी लिस्ट में अब दो नए स्मार्टफोन्स Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro जुड़ गए हैं, जिन्हें बुधवार को शाओमी के ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया गया।

imgonline-com-ua-converttohaluhmi8av.jpg

108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा

शाओमी की 11T सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन्स का फीचर जो सबसे ज़्यादा लुभाता है वो है इन दोनों स्मार्टफोन्स का 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो यूज़र्स को बेह्तरीन फोटोग्राफी की सुविधा देगा। इस बारे में कंपनी ने ट्वीट करके भी जानकारी दी।



फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है शाओमी ( Xiaomi ) की 11T सीरीज़ के स्मार्टफोन्स के कुछ फीचर्स पर

Xiaomi 11T

imgonline-com-ua-convertbefm5ud7f0l1.jpg

  • इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन का वज़न 203 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस डिस्प्ले प्रोटेक्शन है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek MT6893 Dimensity 1200 5G ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 108+8+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
  • इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मेमोरी के दो मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर और कम्पास सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 67W की फास्ट चार्जिंग (हाइपर चार्ज) भी मिलेगी। कंपनी के अनुसार यह 36 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।
  • यह स्मार्टफोन मूनलाइट व्हाइट, सेलेस्टियल ब्लू और मीटिओराइट ग्रे 3 रंगों में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े – Xiaomi 12 में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे हो सकते हैं, जानिए डिटेल्स

Xiaomi 11T Pro

imgonline-com-ua-convert47whzrlhxm6x.jpg

  • इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन का वज़न 204 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस डिस्प्ले प्रोटेक्शन है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 5G ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 108+8+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
  • इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मेमोरी के दो मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर और कम्पास सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 120W की फास्ट चार्जिंग (हाइपर चार्ज) भी मिलेगी। कंपनी के अनुसार यह 10 मिनट में 72% और 17 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।
  • यह स्मार्टफोन मूनलाइट व्हाइट, सेलेस्टियल ब्लू और मीटिओराइट ग्रे 3 रंगों में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े – Xiaomi बना दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड

कीमत

Xiaomi 11T के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 499 यूरो (43,317 रुपये) और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 549 यूरो (47,653 रुपये) है।
वहीं Xiaomi 11T Pro के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 699 यूरो (60,657 रुपये) और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 549 यूरो (65,011 रुपये) है।

भारत में लॉन्च

शाओमी की 11T सीरीज़ के भारत में लॉन्च की ऑफिशियल जानकारी अभी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े – Xiaomi Mi MIX 5: शाओमी के नए फोन में 8 मिनट में 100% होगी बैट्री



Source: Mobile News