Xiaomi 11 Lite NE 5G: शाओमी ने भारत में लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) वर्तमान में दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है। दुनियाभर में इसके स्मार्टफोन्स के कई यूज़र्स हैं। इन्हीं में से भारत भी है, जो शाओमी के लिए बड़ा मार्केट है। ऐसे में शाओमी समय-समय पर भारतीय मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite NE 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस 5G स्मार्टफोन के लिए लोगों में उत्साह बना हुआ है।

Xaomi India ने एक लाइव यूट्यूब स्ट्रीमिंग इवेंट के ज़रिए Xiaomi 11 Lite NE 5G लॉन्च किया।

यह भी पढ़े – Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport भारत में हुए लॉन्च, जानिए डिटेल्स फीचर्स और कीमत

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है शाओमी (Xiaomi) के नए स्मार्टफो? Xiaomi mi 11 Lite NE 5G के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की एमोलेड स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में Dolby Vision डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन का वज़न 158 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM7325 Snapdragon 778G 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 64+8+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के दो मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर और कम्पास सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 4250 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 33W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
  • यह स्मार्टफोन डायमंड डैज़ल, विनाइल ब्लैक, टस्कनी कोरल और जैज़ ब्लू 4 रंगों में उपलब्ध है।

screenshot_2021-09-29_xiaomi-11-lite-ne-5g.png

यह भी पढ़े – Redmi 10 Prime: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स

कीमत और सेल

Xiaomi 11 Lite NE 5G के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 26,999 रुपये और 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है।
इसे 2 अक्टूबर से mi.com, Mi Home, Mi स्टोर्स और और अमेज़न से खरीदा जा सकता हैं।

यह भी पढ़े – Xiaomi बना दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड



Source: Mobile News