Huawei Watch GT 3: ह्यूवाई की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी ह्यूवाई (Huawei) मुख्य रूप से अपने स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है पर स्मार्टफोन्स के साथ ह्यूवाई अन्य गैजेट्स भी समय-समय पर मार्केट में लॉन्च करता रहता है। हाल ही में ह्यूवाई ने अपनी नई स्मार्टवॉच यूरोप और यूके में लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच का नाम Huawei Watch GT 3 है।

huawei-watch-gt-3-release-date-price-specs_thumb800.jpg

Huawei Watch GT 3 के मुख्य फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Huawei की इस स्मार्टवाॅच (Smartwatch) के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टवॉच में गोल एमोलेड डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टवॉच में ARM Cortex-M प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टवॉच में 32MB रैम और 4GB स्टोरेज है।
  • इस स्मार्टवॉच में 100 से ज़्यादा स्पोर्ट ट्रैकिंग मोड्स हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में 100 वर्कआउट मोड्स हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में स्किन टेंपरेचर डिटेक्टर, TruSeen 5.0+ हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, जायरो सेंसर, बैरोमैट्रिक सेंसर, हाइड्रेशन रिमाइंडर एयर प्रेशर सेंसर और स्लीप ट्रैकिंग भी हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में स्लीप साइकिल मॉनिटर और स्ट्रेस लेवल मॉनिटर भी हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में फुल चार्जिंग पर 42mm वैरिएंट में 7 दिन और 46mm वैरिएंट में 7 दिन बैट्री बैकअप रहता है।
  • इस स्मार्टवॉच में जीपीएस और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स भी हैं।

screenshot_2021-10-23_huawei_watch_gt_3.png

यह भी पढ़े – Apple Watch Series 7: ऐप्पल की नई स्मार्टवॉच की सेल हुई भारत में आज से शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत

कीमत, सेल और भारत में उपलब्ध्ता

इस स्मार्टवॉच के 42mm के तीन अलग-अलग स्ट्रैप वैरिएंट की कीमत

  • 247 यूरो/209 पौंड/21,567 रुपये।
  • 271 यूरो/229 पौंड/23,631 रुपये।
  • 330 यूरो/279 पौंड/28,790 रुपये।

इस स्मार्टवॉच के 46mm के तीन अलग-अलग स्ट्रैप वैरिएंट की कीमत

  • 271 यूरो/229 पौंड/23,631 रुपये।
  • 295 यूरो/249,99 पौंड/25,797 रुपये।
  • 354 यूरो/299.99 पौंड/30,956 रुपये।

इस स्मार्टवॉच की सेल 10 नवम्बर से यूरोप और यूके में शुरू होगी। इसकी प्री-सेल शुरू हो चुकी है। भारत में इसके लॉन्च की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े – Noise ColorFit Brio: Noise कंपनी की नई स्मार्टवाॅच हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत



Source: Gadgets