Lenovo Tab K10: लेनोवो का नया टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने आज 25 अक्टूबर 2021 को अपना नया टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट का नाम Lenovo Tab K10 है।

screenshot_2021-10-25_lenovo_tab_k10_customizable.png

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Lenovo Tab K10 के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस टैबलेट में 10.3 इंच की स्क्रीन है।
  • इस टैबलेट का वज़न 460 ग्राम है।
  • इस टैबलेट में MediaTek Helio P22T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस टैबलेट में 7500 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस टैबलेट में 10W फास्ट चार्जिंग है।
  • इस टैबलेट में फेस अनलॉक की सुविधा भी है।
  • इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac उपलब्ध है।
  • इस टैबलेट में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे एंड्रॉयड 12 में अपग्रेड किया जा सकेगा ।
  • इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • इस टैबलेट में 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी, 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी उपलब्ध होंगी।

screenshot_2021-10-25_lenovo_tab_k10_specifications.png

यह भी पढ़े – Lenovo Tab 6 5G: लेनोवो का नया 5G टैबलेट हुआ लॉन्च, जानिए डिटेल्स

कीमत और भारत में सेल

Lenovo Tab K10 की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये है। पर फेस्टिव सेल के दौरान इसके 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली और Wi-Fi + 4G LTE मॉडल्स को 13,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। वहीँ इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली और Wi-Fi + 4G LTE मॉडल्स को 15,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। Lenovo Tab K10 को लेनोवो की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है



Source: Gadgets