Infinix Smart 6: इंफिनिक्स का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। हॉन्ग-कॉन्ग की मोबाइल कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Infinix Smart 6 है। यह इंफिनिक्स की Smart सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन लिमिटेड मार्केट में ही लॉन्च हुआ है।

screenshot_2021-10-28_infinix_smart_6_launch.png

Infinix Smart 6 के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Infinix के इस नए स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE/ नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 (Go Edition) आधारित XOS 7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में Unisoc SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 8+0.08 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
  • इस स्मार्टफोन का 2 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी मॉडल उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर और प्राॅक्सिमिटी सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 10W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

screenshot_2021-10-28_infinix_smart_6_launched.png

कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता

Infinix Smart 6 की कीमत 120 डॉलर यानि की करीब 9,000 रुपये है। यह स्मार्टफोन लिमिटेड मार्केट में अब उपलब्ध है। भारत और ग्लोबली इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।



Source: Mobile News