Huawei Watch Fit: ह्यूवाई की नई स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी ह्यूवाई (Huawei) मुख्य रूप से अपने स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है पर स्मार्टफोन्स के साथ ह्यूवाई अन्य गैजेट्स भी समय-समय पर मार्केट में लॉन्च करता रहता है। हाल ही में ह्यूवाई ने अपनी नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच का नाम Huawei Watch Fit है।

huawei-watch-fit-edition-overview-left.png

Huawei Watch Fit के मुख्य फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Huawei की इस स्मार्टवाॅच (Smartwatch) के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टवॉच में 1.64 इंच डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टवॉच में 130+ वॉच फेस है।
  • इस स्मार्टवॉच में 96 वर्कआउट मोड्स हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में 12 फिटनेस कोर्सेज़ हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में 44 बिल्ट-इन स्टैंडर्ड एक्सरसाइज़ हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीज़न मॉनिटर भी हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में फुल चार्जिंग पर 10 दिन का बैट्री बैकअप रहता है।
  • इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ भी है।
  • इस स्मार्टवॉच में एसएमएस, इनकमिंग कॉल्स, कैलेंडर, वैदर फोरकास्ट और सोशल मीडिया ऐप्स के नॉटिफिकेशन्स भी देखे जा सकते हैं।
  • यह स्मार्टवॉच 5 ATM वॉटरप्रूफ है।
  • यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर और iOS 9.0 और इससे ऊपर के स्मार्टफोन्स से कनेक्ट भी की जा सकती है।

huawei-watch-fit-smart-watch.jpg

यह भी पढ़े – Huawei Watch Fit Mini: ह्यूवाई की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

कीमत और भारत में सेल

इस स्मार्टवॉच की कीमत 8,990 रुपये है और इसे 2 नवंबर से अमेज़न से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़े – Huawei Watch GT 3: ह्यूवाई की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत



Source: Gadgets