Vivo Y76s: वीवो का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) समय-समय पर मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में वीवो ने चीन में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y76s है। यह वीवो की Y सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।

screenshot_2021-11-11_vivo_y76s_launched.png

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है वीवो (Vivo) के Vivo Y76s स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 50+2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के 2 मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर, जायरो सेंसर और कम्पास सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 4100 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 44W की फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

vivo-y76s.jpg

यह भी पढ़े – Vivo Y15s: वीवो का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता

Vivo Y76s के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,799 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 21,000 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,999 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 23,200 रुपये है। Vivo Y71t जल्द ही चीन में खरीदने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े – Vivo Y71t: वीवो का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत



Source: Mobile News