iPhone SE की कीमत से कम में खरीदें Apple का iPhone 12, मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर्स

फ्लिपकार्ट (Flipkart) की मंथ-एंड मोबाइल फेस्ट (Month end Mobile fest) सेल शुरू हो गई है। इस सेल में वो डिवाइस उपलब्ध है, जिसे सभी खरीदना चाहते हैं। हम यहां आईफोन 12 (iPhone 12) की बात कर रहे हैं, यदि आप भी इस हैंडसेट को कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। हम आपको यहां आईफोन 12 की कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।

iPhone 12 की कीमत और ऑफर:
आईफोन 12 को फ्लिपकार्ट से 53,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन की असल कीमत 59,900 रुपये है। अब इस हैंडसेट पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूपीआई से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत से लेकर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही Axis बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक और 11,901 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। इतना ही नहीं स्मार्टफोन पर 1,846 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 15,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: केवल 7499 रुपये में लॉन्च हुआ TECNO का यह शानदार स्मार्टफोन, 3GB वर्चुअल रैम और 5000mAh की बैटरी से है लैस

अगर आपको 1000 रुपये की छूट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है तो आप आईफोन 12 को 53,999 रुपये की बजाय 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इन दोनों ऑफर्स से आपको 16,000 रुपये का फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: Instagram स्टोरी के लिए इन आसान तरीकों से बनाएं फोटो कोलाज, आ जाएगी Likes की बाढ़

iPhone 12 के फीचर्स:
एप्पल ने आईफोन 12 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की स्क्रीन दी है। इसमें A14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा फोन में 5जी नेटवर्क सहित डुअल सिम स्लॉट और iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो आईफोन 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें मेन सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। जबकि इसमें एक और 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को सेल्फी क्लिक करने के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

कंपनी का दावा है कि आईफोन 12 की बैटरी सिंगल चार्ज में 1 दिन से ज्यादा का बैकअप देती है। इस डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

आपको बता दें कि iPhone SE कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 39,900 रुपये है। इस फोन में एचडी डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, दमदार बैटरी और बैक-पैनल में सिंगल कैमरा दिया गया है।



Source: Gadgets