40 हजार से ज्यादा की कीमत वाले OnePlus 9RT 5G को केवल 21,099 रुपये में खरीदने का मौका, जल्द उठाएं ऑफर का फायदा

अमेजन इंडिया (Amazon India) पर फैब फोन फेस्ट (Fab Phone Fest) स्मार्टफोन सेल शुरू हो गई है, जो 28 फरवरी तक चलेगी। इस सेल में वनप्लस (OnePlus) के कई डिवाइस उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें सबसे खास ऑफर्स OnePlus 9RT 5G पर दिए जा रहे हैं, जिनके जरिए आप फोन को 22,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं वनप्लस 9आरटी की कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से…


OnePlus 9RT 5G की कीमत और ऑफर:

OnePlus 9RT 5G स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अमेजन इंडिया पर 42,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस डिवाइस पर ICICI बैंक की ओर से 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही फोन पर 17,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। अगर आपको ये दोनों ऑफर मिल जाते हैं तो आप OnePlus 9RT 5G को 42,999 रुपये की बजाय 21,099 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 5000 रुपये से कम कीमत में आती हैं ये शानदार Smartwatches, हार्ट-रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर तक करने में हैं सक्षम

OnePlus 9RT 5G की स्पेसिफिकेशन:

OnePlus 9RT स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्लॉट और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 6.62 इंच की एफएचडी प्लस स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 888 प्रोसेसर, 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

कैमरा सेक्शन:

OnePlus 9RT स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का सेकेंड्री लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। यूजर्स इस फोन के कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आपके घर के लिए बेस्ट हैं ये Refrigerators, करते हैं बिजली की बचत, कीमत 18000 रुपये से कम

बैटरी और कनेक्टिविटी:

OnePlus 9RT स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4,500mAh ड्यूल सेल बैटरी मिलेगी, जो 65T Warp चार्ज सपोर्ट करती है। इस फोन का वजन 198.5 ग्राम है।



Source: Gadgets