Samsung Galaxy A03 भारत में लॉन्च, 48MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, शुरुआती कीमत 11,000 रुपये से कम

कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने नया गैलेक्सी ए03 (Samsung Galaxy A03) भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बजट सेगमेंट का दमदार स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल का कैमरा और बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा नए गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह डिवाइस भारतीय बाजार में मौजूद शाओमी, वीवो और ओप्पो के फोन्स को टक्कर देगा।


Samsung Galaxy A03 के फीचर्स:

Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6GHz है। इसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा नए हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। अब डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन मौजूद है। इसमें डॉल्बी एटमॉस और एंड्रॉइड 11 बेस्ड वन यूआई कोर 3.1 का सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर हिंदी भाषा में भेजना चाहते हैं मैसेज, फॉलो करें ये आसान तरीका

कैमरा सेक्शन:
सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy A03 की कीमत और उपलब्धता:
सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन को 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 5000 रुपये से कम कीमत में आती हैं ये शानदार Smartwatches, हार्ट-रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर तक करने में हैं सक्षम

सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस 22 (Samsung Galaxy S22) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में है। इस फोन में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें यूजर्स को ऑक्टा-कोर 4nm चिपसेट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा मिलेगा।



Source: Gadgets