Samsung Galaxy M53 5G भारत में 22 अप्रैल को होगा लॉन्च, 108MP कैमरे के दम पर होगी लुभाने की कोशिश

अगर आप इस महीने एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Samsung अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M53 5G को लॉन्च करने जा रही है। Samsung ने कंफर्म किया है कि इस नए स्मार्टफोन को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। अमेज़न इंडिया पर नए Samsung Galaxy M53 5G के लिए लाइव पेज भी शुरू हो गया है। Samsung ने नए Galaxy M53 5G की कुछ डिटेल्स भी शेयर की हैं, इस रिपोर्ट में हम आपको इस फोन से जुड़े कुछ जरूरी फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy M53 5G के फीचर्स

Samsung Galaxy M53 5G में पंचहोल सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटो और वीडियो के लिए तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। नया फोन Galaxy M52 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा जोकि पिछले साल लॉन्च किया गया था और इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलता है साथ ही120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। यह फ़ोन ड्यूल सिम के साथ आएगा।

क्या होगी कीमत

नए Galaxy M53 5G को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, जोकि इसका बेस वेरिएंट होगा। इस फोन का वजन इसका वजन 176 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.2, GPS/ A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। Galaxy M53 5G को 30 हजार रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के डिजाइन में थोड़ा बहुत नयापन देखने की उम्मीद है। मिड रेज सेगमेंट में यह नया स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।



Source: Mobile News