Xiaomi 12 Pro भारत में 27 अप्रैल को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं कई फ्लैगशिप फीचर्स

Xiaomi इन दिनों अपने नए स्मार्टफोन ‘Xiaomi 12 Pro’ को लेकर चर्चा में है। भारत में 27 अप्रैल को इसे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें Xiaomi 12 Pro को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। Xiaomi 12 Pro के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर भी दिया तो वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है जोकि आकर्षित भी करता है।

Xiaomi 12 Pro के फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi 12 Pro में 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है। इतना ही नहीं इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,500 निट्स होगी। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलेगा। इसमें लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी भी मिलने की उम्मीद है । परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा । यह फोन 12GB LPDDR5 रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह फोन MIUI 13 पर चलेगा। इसमें 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ भी 50W की वायरलेस और 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

 

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX707 सेंसर, दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस और हार्मन कार्डन का सपोर्ट है।



Source: Mobile News