सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, लेकिन कीमत है इतनी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी realme आये दिन भारत में नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। आज कंपनी ने एक बार फिर अपने एक इवेंट में नया GT Neo 3 स्मार्टफोन पेश किया है, लेकिन इस फोन को कंपनी पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है। अब इस फोन की खास बात यह है कि इसमें 150W सुपर फ़ास्ट चार्जिंगका सपोर्ट मिल रहा है यानी यह फ़ोन मिनटों में फुल चार्ज होगा। आपको बता दें कि अभी हाल ही में OnePlus 10R 5G भी 150W की चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसे फीचर्स तक के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

Realme GT Neo 3 को तीन वेरिएंट में उतारा गया है इसके 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये है। वहीं 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा इसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। यह फोन अस्फाल्ट ब्लैक, नाइट्रो ब्लू और स्पिंट ब्लू कलर में उपलब्ध है और आप इसे 4 मई से खरीद सकते हैं।

 

डिस्प्ले और प्रोसेसर

Realme GT Neo 3 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस हैपरफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 150W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा और यह चार्जर 5 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज कर देगा। दूसरे वेरियंट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट मिलता है जिसमे प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का का है जबकि दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, और तीसरे लेंस के रूप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



Source: Gadgets