Infinix Note 12 5G और Note 12 5G Pro भारत में हुए लॉन्च, 108MP कैमरे के साथ मिलेगी पावरफुल बैटरी

Infinix Note 12 Series: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Infinix ने काफी अच्छे डिवाइसेस उतारे हैं, खास बात यह है कि ये सभी डिवाइसेस बजट और मिड रेंज बजट सेगमेंट में आये हैं। अब कंपनी ने Infinix Note 12 Series को भारत में लॉन्च किया है। Note 12 Series के तहत Infinix ने दो फोन Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro 5G को लॉन्च किया है। इन दोनों फोन्स में कैमरे को लेकर फोकस किया गया है, लेकिन इनमें कई ऐसे और भी फीचर्स हैं जो यूजर्स को पसंद आयेंगे। आइये जानते हैं…

Infinix Note 12 Series की कीमत और उपलब्धता

बात कीमत की करें तो Infinix Note 12 5G के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। यह फोन फोर्स ब्लैक और स्नोफॉल व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा, जबकि Infinix Note 12 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट ये फोन्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Infinix Note 12 Series के फीचर्स

Infinix Note 12 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जबकि Infinix Note 12 Pro 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इनमें 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। ये दोनों ही फोन्स मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 का 5G प्रोसेसर के साथ आते हैं। इन फ़ोनों फोन्स में 5000mAh की बैटरी और 33W की फार्ट चार्जिंग मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस और ड्यूअल स्पीकर दिया गया है।

फोटो और वीडियो के लिए Infinix Note 12 Series में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। Infinix Note 12 5G में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक AI लेंस मिलता है जबकि Note 12 Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक AI लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों ही फोन्स में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।



Source: Gadgets