Apple Event की तारीख का हुआ ऐलान, iPhone 14 Series इस दिन होगी लॉन्च

 

टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे बड़े इवेंट का खुलासा हो गया है, हम बात कर रहे हैं Apple Event की, जिसकी डेट कंफर्म हो चुकी है। कंपनी ने इसे ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। इस इवेंट क आयोजन 7 सितंबर को होगा। कंपनी ने इसका इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है। इस बड़े इवेंट में Apple अपनी नई iPhone 14 series के तहत iPhone 14, iPhone 14 Max iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Mini पेश हो सकती है।

इतना ही नहीं खबर यह भी है कि Apple Watch 8 की भी घोषणा हो सकती है। हर साल की तरह इस साल का भी एप्पल इवेंट केलिफॉर्निया के क्यूपरटिनो शहर स्थित Apple Park में आयोजित किया जाएगा। कंपनी द्वारा शेयर किए गए इन्वाइट में इसका समय 10:00 am PT यानी भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे किया जाएगा।


iPhone 14 Series

Apple Event का इंतजार हर साल की तरह इस साल भी जोर शोर से हो रहा है और इस बार इस खास इवेंट का मुख्य आकर्षण नई iPhone 14 Series है। माना जा रहा है कि इस नई सीरीज में काफी कुछ नया और शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस डिवाइसेस में Apple A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन iPhone 14 और iPhone 14 Max में पिछली सीरीज वाला A15 Bionic चिपसेट यूज किया जा सकता है।

iPhone 14 Series के कैमरे और स्टोरेज वेरिएंट्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही, यह भी रिपोर्ट सामने आई हैं कि नए आईफोन की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले 10,000 रुपये तक ज्यादा हो सकते हैं। वैसे कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: कई घंटो तक Facebook रहा Down, न्यूज फीड में दिखे अजीब पोस्टर

Apple Event में इस बार नई Apple Watch Series 8 से बभी पर्दा उठेगा, इस नई एप्पल वॉच में लो पावर मोड, ज्यादा बैटरी लाइफ, टेम्परेटर सेंसर, S8 चिप और कार क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। खास बात यह है कि Apple Watch Pro को भी कंपनी इस साल पेश कर सकती है, जिसमें ऑल न्यू डिजाइन मिलेगी। इसके अलावा इस इवेंट में 10th जेनरेशन वाले iPad, iPad Pro और Apple Mac Pro भी पेश कर सकती है।



Source: Gadgets