केवल 165 रुपये देकर खरीदें Nokia 6310 Mobile, फुल चार्ज पर 35 दिन बिना रुके चलेगा

 

फीचर फोन के मामले में अभी नोकिया (Nokia) से मुकाबला करने वाला कोई और ब्रांड मौजूद ही नहीं है। इसलिए अब कंपनी अपने फीचर फोन्स को नए अंदाज में पेश कर रही है। हम सभी जानते हैं कि HMD Global ने कुछ साल पहले Nokia ब्रैंड का लाइसेंस हासिल किया था। हाल ही में Nokia ने अपने पॉप्युलर क्लासिक Nokia 6310 को मॉडर्न फीचर्स के साथ पेश किया था, कम कीमत होने के बावजूद इस फोन में कई अच्छे और लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। वैसे तो Nokia 6310 फोन की M.R.P 4,499 रुपये है लेकिन आप इसे 165 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। जानिये इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में….

 

162 रुपये में खरीदें Nokia 6310

अगर आप Nokia 6310 फीचर फोन को खरीदने की सोच रहे है तो यह फोन आपको अमेजन इंडिया पर भी मिल जाएगा पर वहां पर आपको काफी अच्छी डील मिलेगी। इस फोन पर No Cost EMI पर खरीदने का ऑप्शन दिया जा रहा है। इस फोन पर EMI सिर्फ 165 से शुरू होती है। इस फोन की M.R.P 4,499 रुपये है लेकिन 24% डिस्काउंट के साथ आप इसे 3,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर कंपनी एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी प्रदान कर रही है। इसके अलावा इस फोन पर 3,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफ़र चल रहा है।

यह भी पढ़े: 43 इंच साइज़ में आया सबसे सस्ता Smart TV, आवाज से होता है कंट्रोल, जानिए कीमत और फीचर्स


Nokia 6310 के फीचर्स

नोकिया 6310 में 2.8 इंच डिस्प्ले मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में UNISOC 6531F प्रोसेसर दिया है यह फोन 8MB रैम और 16MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Series 30+ (S30+) ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोटो के लिए यह फोन 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरे से लैस है जोकि LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है और यूजर्स 32 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, ड्यूल-सिम सपॉर्ट और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

 



Source: Gadgets