Realme लाया 8999 रुपये में 50MP AI कैमरे वाला स्मार्टफोन, इसमें है 5000mAh की बड़ी बैटरी

बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Realme C33 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। जिन लोफों का बजट 10 रुपये से कम है उन लोगों को यह फोन लुभाएगा । यह एक स्टाइलिश फोन है और कई अच्छे फीचर्स से लैस है। इसमें पावर के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। फोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में और आपको बताते हैं क्या इसे खरीदना फायदेमंद है ?

Realme C33 की कीमत

realme C33 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इस नए फोन की बिक्री 12 सितंबर से फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के अलावा रिटेल स्टोर से होगी। आइये जानते हैं इस कीमत में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे।

realme C33 के फीचर्स

नए realme C33 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्विविटी के लिए रियलमी के इस फोन में 4G VoLTE, 4G LTE, WCDMA, GSM, 3G, 2G, ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और फिंगरप्रिंट सेंसर है।

फोटो और वीडियो के लिए इसमें दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट है। रियर में दूसरा लेंस 0.3 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रियलमी के इस फोन के साथ कैमरे के साथ पोट्रेट जैसे कई सारे मोड्स दिए गए हैं। कीमत के हिसाब से इस फोन में कई अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।



Source: Gadgets