Tech Wrap: टेक्नोलॉजी की टॉप बड़ी खबरें, डिस्काउंट से लेकर नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च

Tech News of Week: टेक्नोलॉजी तेजी से अपने पैर पसार रही है। नए-नए इनोवेशन देखने को मिल रहे हैं।इस हफ्ते टेक्नोलॉजी सेक्टर में कई बड़े लॉन्च हुए जिनकी वजह से सेक्टर टेक लवर्स के लिए खास रहा। इतना ही नहीं नए ऑफर्स से लेकर डिस्काउंट और लेटेस्ट गैजेट्स के लॉन्च से बाजार में रौनक छाई रही। अगर आपने बीते हफ्ते की टेक न्यूज़ को मिस कर दिया है तो टेशन की जरूरत नहीं क्योंकि यहां हम आपके लिए Tech Wrap न्यूज़ लेकर आये हैं ताकि आप भी अपडेट रह सकें। इस हफ्ते वर्ल्ड बैकअप डे भी मनाया गया। तो चलिए शुरू करते हैं इस हफ्ते की टॉप बड़ी खबरों से…

UPI पेमेंट पर ग्राहकों को नहीं देना होगा कोई चार्ज:

पिछले दिनों खबर आई थी कि एक अप्रैल 2023 से UPI पेमेंट पर चार्ज लगेगा,और यह खबर तेजी फैलने लगी। लेकिन अब यह साफ़ हो गया है कि UPI से पेमेंट करने पर ग्राहकों को किसी भी तरह का चार्ज देना नहीं होगा। NPCI ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ग्राहकों के लिए UPI सर्विस पहले की तरह फ्री रहेगी। अब NPCI ने स्थिति साफ कर दी है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी मिली थी कि 1 अप्रैल से UPI पेमेंट के नियमों में बदलाव होने वाले हैं। 2000 रुपये से ऊपर के ट्रांजेक्शन पर 1.1% का सरचार्ज यूजर्स को देना होगा। ऐसा होने पर GPay, PhonePe, व Paytm जैसे ऐप्स के जरिए UPI पेमेंट करना यूजर्स के लिए महंगा साबित होता।

 

नए Redmi 12C और Redmi Note 12 स्मार्टफोन हुए लॉन्च:

Xiaomi इंडिया ने अपने Redmi ब्रांड के दो नए स्मार्टफोन Redmi 12C और Redmi Note 12 को लॉन्च किया है। Redmi 12C की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है जबकि Redmi Note 12 की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है।नए Redmi 12C में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया है और यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। इसमें 50MP का AI ड्यूल कैमरा दिया है। इस फोन में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। Redmi Note 12 में Snapdragon 685 processor प्रोसेसर दिया है और यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। इसमें 50MP का AI ड्यूल कैमरा दिया है। यह फोन MIUI 13 बेस्ड Android 13पर काम करता है। इस फोन में 6.67 इंच का Super Amoled डिस्प्ले दिया है।


नया Moto G13 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

मोटोरोला (Moto) ने अपना सस्ता फोन Moto G13 को लॉन्च कर दिया है। Moto G13 4G में 50MP का कैमरा सेटअप दिया है, जो Quad Pixel तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आता है।नए Moto G13 को दो कलर ऑप्शन लेवेंडर ब्लू और मैट चारकोल में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।


TECNO का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- मेटा ब्लू, मेटा व्हाइट और मेटा ब्लैक में लॉन्च किया गया है। नए Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है।इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश लाइट बैक में दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 7nm प्रोसेसर के साथ आता है। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

 


Infinix Hot 30i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में नया Infinix Hot 30i लॉन्च हो गया है। नए Infinix Hot 30i में 6.6 इंच की Full HD Plus डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए नए Infinix Hot 30i में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस AI है। ये कैमरा सेटअप AI सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट दी गई है। फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जोकि लम्बी लाइफ देती है और साथ ही इसमें परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक G37 प्रोसेसर मिलता है। नया Infinix Hot 30i फोन आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है और इसकी कीमत 8,999 रुपये है।


UBON के ये Neckband में मिलेगा 45 घंटे का प्लेटाइम

यूबॉन ने भारत में UBON CL 950 क्विक-सी चार्ज (वी 5.0 वायरलेस नेकबैंड) लॉन्च किया है। यूबॉन सीएल 950 क्विक-सी चार्ज (वी 5.0 वायरलेस नेकबैंड) 45 घंटे के प्रभावशाली प्लेटाइम और 450 घंटे के स्टैंडबाय टाइम का दावा करता है। UBON CL950 क्विक-सी चार्ज (वी 5.0 वायरलेस नेकबैंड) भारत में सिर्फ 2999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह 5.0 ब्लूटूथ तकनीक से लैस है, जो तेज और अधिक स्थिर कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: ड्यूरामरीन पंप के साथ बजाज ने लॉन्च किये नए एयर कूलर्स



Source: Gadgets