कुम्हार जब घड़ा बनाता है, तो बाहर से तेज थपथपाता है और…

कुम्हार जब घड़ा बनाता है,
तो बाहर से तेज थपथपाता है और;
अन्दर प्यार से सहलाता है।
एक सुन्दर मजबूत इन्सान बनने के लिए,
अपने कुम्हार (ईश्वर) पर भरोसा रखिए,1
वो हमें टूटने नही देगा।


Source: Suvichar