Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 भारत में लॉन्च, 16 सितंबर से शुरू होगी सेल

नई दिल्ली: Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो ए9 2020 की बिक्री 16 सितंबर से अमेजन इंडिया पर होगी। वहीं ऑफलाइन फोन की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। ओप्पो ए5 2020 को अमेजन इंडिया और ऑफलाइन 21 सितंबर से बेचा जाएगा। Oppo A9 2020 के 4 जीबी रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रखी गयी है। फोन को मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। वहीं Oppo A5 2020 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,490 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसमें डेज़लिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध है।

ऑफर्स

स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्टोरे से फोन खरीदने पर HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से 5 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर्स और बिना ब्याज वाले EMI का भी लाभ मिलेगा। Reliance Jio सब्सक्राइबर्स को 7,050 रुपये का बेनिफिट्स और 299 रुपये वाले प्लान के साथ 3.1 टीबी 4जी डाटा का लाभ मिलेगा। Vodafone यूजर्स को 3,750 रुपये का कैशबैक और 255 वाले प्लान में 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- 48 मेगापिक्सल वाले Realme 5 Pro की सेल आज, 7,000 रुपये का मिल रहा बेनिफिट

Oppo A9 2020 और A5 2020 specifications

दोनों ही फोन में 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। इन दोनों ही हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। दोनों ही स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000MAH की बैटरी दी गयी है। दोनों ही फोन डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।

कैमरा

Oppo A9 2020 में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A5 2020 में भी चार रियर कैमरा है, जिसमें 12 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



Source: Gadgets