नई दिल्ली: Vivo V17 Pro की सेल 27 सितंबर से भारत में शुरू होगी। इससे पहले फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है। ग्राहक फोन को Vivo ईशॉप, Flipkart, Amazon, Paytm Mall और टाटा क्लिक से खरीद सकते हैं। अगर आप भी ये स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और परेशान है कि Vivo V15 Pro से बेहतर है या नहीं तो आज आपकी इस दिक्कत को हम दूर कर देते हैं और आपको बताएंगे कि Vivo V17 Pro को आखिर में क्यों खरीदना चाहिए।
कीमत
Vivo V17 Pro हैंडसेट को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है और इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है। Vivo V15 Pro के कीमत में कटौती करने के बाद 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,990 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
स्क्रीन
Vivo V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिट दिया गया है। वहीं Vivo V15 Pro में 6.39 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन में भी इनडिस्प्ले फिंगर प्रिट सेंसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- इस महीने Samsung Galaxy A70s होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
प्रोसेसर
स्मार्टफोन Vivo V17 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर करता है। Vivo V15 Pro में भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 AIE octa core का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Vivo V17 Pro के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर व AI सुपर नाइट मोड दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का बोके मोड और चौथा 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम लेंस कैमरा दिया गया है। फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है, जिसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं Vivo V15 Pro हैंडसेट के रियर में तीन कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 1 कैमरा दिया गया है। रियर में पहला कैमरा f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा है।
Source: Mobile News