नई दिल्ली: Lenovo K10 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया हैं। लेनोवो के10 प्लस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा फीचर्स के साथ हैं और फोन क्विक चार्ज को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही पेश किया जा चुका है।
कीमत
लेनोवो के10 प्लस को भारत में एक ही रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है। फोन को ब्लैक और स्प्राइट कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 30 सितंबर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
Lenovo K10 Plus specifications
इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1520 पिक्सल) है और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को मिलने लगा एंड्रायड 10 का अपडेट
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा डेप्थ सेंसिंग के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एआई से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Lenovo K10 Plus में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। पावर के लिए फोन में 4,050 एमएएच की बैटरी है जो 10 वॉट की क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 158.26×75.77×8.3 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।
Source: Gadgets