स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ Oppo A11x लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने Oppo A11x को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन काफी हद तक Oppo A9 2020 से मिलता जुलता है। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच बैटरी, वाटरड्रॉप नॉच और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। चीन में इस फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) रखी गयी है।

Oppo A11x specifications

इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (720×1600 पिक्सल) है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है और पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। ओप्पो ए11एक्स डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- Mi 9 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 48 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिकसल का कैमरा दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 163x6x75.6×9.1 मिलीमीटर है और वज़न 195 ग्राम है।



Source: Mobile News