Realme X2 क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Realme X2 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन करीब (15,920 रुपये) है और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन करीब (14,924 रुपये) है। दोनों ही वेरिएंट को 24 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक 100 युआन की छूट पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Asus ROG Phone 2 भारत में हुआ लॉन्च, 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी से है लैस

Realme X2 स्पेसिफिकेशंस

Realme X2 को भारत में कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो Realme XT 730G गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में इस साल के आखिर तक में लॉन्च किया जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.9 % का है। कंपनी ने स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला 5 का सपोर्ट दिया है। फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Airtel ने Amazon Prime की मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ नया प्रीपेड प्लान किया पेश, रोजाना 2.5GB डाटा के अलावा मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M30s भारत में 48MP रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

Realme X2 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro इन शानदार फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, मिलेगा 5G नेटवर्क का सपोर्ट



Source: Gadgets