नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Shinco ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है और इसकी बिक्री 29 सितंबर से Amazon Great Indian Festival Sale में किया जाएगा। शिंको का ये स्मार्ट टीवी मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत पेश किया है और इसकी मॉडल नंबर SO328AS है। इसके लिए कंपनी ने UNIWALL यूजर इंटरफेस भी जारी किया है।
Shinco SO328AS स्मार्ट टीवी में A+ ग्रेड का पैनल है और इसका डिस्प्ले 32 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। ये HRDP टेक्नोलॉजी से लैस है। स्मार्ट टीवी में 1 जीबी रैम दिया गया है और इंटरनल में 8 जीबी की स्टोरेज दी गयी है। इसमें क्वॉडकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है और बेहतरी साउंड क्वालिटी के लिए 20 वॉट का स्पीकर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival सेल: 9,000 रुपये में बेचा जाएगा Samsung Galaxy M30
Smart TV में मौजूद अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा 3.5एमएम का जैडफोन जैन भी मौजूद है, जिसकी मदद से अपने टीवी को किसी भीसाउंडबार या स्पीकर से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में पहले से Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot, Sun NXT और Jio Cinema जैसे ऐप्स पहले से मौजूद हैं। गौरतलब है कि Amazon Great Indian Festival Sale 29 सितंबर से शुरू हो रही है जो 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त कैशबैक ऑफर और डिस्काउंट मिलेगा।
Source: Gadgets