Huami Amazfit GTR 42.6mm स्मार्टवॉच भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 12 दिनों का बैटरी बैकअप

नई दिल्ली: Xiaomi की स्वामित्व वाली कंपनी Huami ने भारत में अपने नए स्मार्टवॉच अमेजफिट जीटीआर 42.6 एमएम ( Amazfit GTR 42.6 mm ) को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 9,999 रुपये है और इसे 29 सितंबर से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Haier ने अपने U सीरीज में Android LED TV किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

जीटीआर 42.6एमएम 12 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स में आता है, जिसमें रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, माउंटेनियरिंग, ट्रेल रनिंग और वर्कआउट शामिल है। एक्टिविटी के अंत में स्मार्टवॉट सभी तरह के डेटा को डिस्प्ले करती है, जिसमें डिस्टेंस, पेस, बीपीएम रेंज, लैप्स और टाइम पर लैप शामिल है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Fold भारत में 1 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

यह 12 दिनों की बैटरी लाइफ, 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, कॉर्निग गोरिल्ला 3 टेंपर्ड ग्लास और एंटी फिंगर कोटिंग से लैस है। इसके फीचर्स में बॉयोट्रैकर पीपीजी ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, प्रेसर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, 50-मीटर वॉटर रेसिस्टेंट, ऐप नोटिफिकेशंस और इनकमिंग कॉल्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro से आज उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स



Source: Gadgets