भारत में ट्रिपल बैक कैमरे के साथ Tecno Camon 12 Air लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Tecno Camon 12 Air को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें पंच ***** सेल्फी कैमरा मौजूद है और भारतीय बाजार में फोन को 9,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। हैंडसेट को ग्राहक Bay Blue और Stellar Purple कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Tecno Camon 12 Air को जल्द ही भारत में सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Tecno Camon 12 Air में 6.55 इंच HD+ नॉट इंन डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600*720 पिक्सल्स है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए Helio P22 Octa-Core 2.0 GHz CPU प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। फोन Android 9.0 बेस्ड HiOS 5.5 पर रन करेगा। कंपनी ने फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- दिवाली धमाका: 24 महीने की वैधता के साथ Dish TV ने पेश किया नया प्लान, देख सकेंगे 260 से ज्यादा चैनल्स

कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए Tecno Camon 12 Air में ट्रिपल रियर कैमरा Quad Flash के साथ है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जो Bokeh Mode, AI Beauty, AR Sticker & AR emoji और Wide selfie मोड्स से लैस है। पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गयी है।

इससे पहले Tecno Spark 4 को पेश किया गया था। फोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। Tecno Spark 4 में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में क्वाड कोर Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल है।



Source: Mobile News